मिर्जापुर: शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2025 के दौरान विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के मोतिया तालाब में स्नान करते समय डूब रहे एक श्रद्धालु की जान पुलिस की तत्परता से बचा ली गई।

जनपद उन्नाव निवासी शशि कुमार (35 वर्ष) पुत्र रामबालक अपने साथियों के साथ तालाब में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान वह बैरिकेटिंग पार कर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। सूचना मिलते ही जोनल पुलिस अधिकारी जोन-09 दिनेश कुमार यादव के हमराह आरक्षी अंकित यादव, 39वीं बटालियन पीएसी मीरजापुर ने साहस और तत्परता दिखाते हुए तालाब में कूदकर श्रद्धालु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आरक्षी अंकित यादव और मीरजापुर पुलिस की बहादुरी की सराहना की। श्रद्धालु के परिजनों व अन्य दर्शनार्थियों ने पुलिस बल को धन्यवाद दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। माँ विन्ध्यवासिनी धाम, माँ काली खोह, माँ अष्टभुजा मंदिर, गंगा घाटों और अन्य प्रमुख स्थलों पर पुलिस व पीएसी बल की पर्याप्त ड्यूटियाँ लगाई गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को निर्बाध सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।