लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा मार्ग पर तीन महिलाओं ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से समय रहते उन्हें रोक लिया गया, जिससे तीनों की जान बच गई।
बाराबंकी से आई थीं महिलाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये तीनों महिलाएं बाराबंकी जिले से लखनऊ आई थीं। जैसे ही वे विधानसभा मार्ग पर पहुंचीं, उन्होंने आत्मदाह की कोशिश शुरू की, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत काबू में लेकर रोक लिया।
हजरतगंज कोतवाली में चल रही पूछताछ
पुलिस ने तीनों महिलाओं को हजरतगंज कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। आत्मदाह के प्रयास के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी।
सतर्कता से टली बड़ी घटना
विधानसभा जैसे संवेदनशील इलाके में इस तरह की घटना से पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। अगर समय रहते पुलिस मौके पर न होती, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।










