वाराणसी: शहर में लगातार मिल रही ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाराणसी के सबसे व्यस्त इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर विद्यापीठ रोड तक पैदल निरीक्षण किया और सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे लोगों को हिदायत देकर हटाया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बिना बारकोड के चल रहे ऑटो रिक्शा की तलाशी भी ली और स्पष्ट किया कि अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर की जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने नई रणनीति बनाई है। इस योजना के तहत वाराणसी के 50 प्रमुख चौराहों पर ‘यातायात-मित्र’ तैनात किए जाएंगे। ये यातायात-मित्र आम नागरिक, व्यापारी और समाजसेवी होंगे जो स्थानीय पुलिस को जाम की जानकारी देंगे और उसे सुलझाने में सहयोग करेंगे।
इसके अतिरिक्त, 10 प्रमुख चौराहों पर दरोगाओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि जनता की भागीदारी से ही ट्रैफिक की समस्या का स्थायी समाधान संभव है। इसी सोच के तहत आम लोगों को यातायात व्यवस्था में सहभागी बनाया जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।