गाजीपुर: पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रकारिता और चुनौतियां विषय विचार गोष्ठी दुल्लहपुर के मैरेज हॉल में सम्पन्न हुई। पत्रकार संघ दुल्लहपुर के संयोजकत्व में आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम जायसवाल, मुख्य वक्ता जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सलाहकार डाॅ. ए.के.राय, मुख्य अतिथि जयदेश हिन्दी दैनिक के ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर किया। अतिथियों का स्वागत पत्रकार संघ दुल्लहपुर के संरक्षक संजय चौबे ने किया।

प्रथम वक्ता सतीश चन्द्र जायसवाल ने पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों और उसके निराकरण पर चर्चा करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने की प्रेरणा दी। अन्य वक्ताओं व पत्रकारों ने स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर वर्तमान समय तक की पत्रकारिता पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला।
इसके साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में शासन-प्रशासन, न्यायपालिका तथा विधायिका की कार्यप्रणाली तथा जनसमस्याओं के उजागर में आ रही परेशानियों की चर्चा करते हुए पत्रकारों को आर्थिक सहायता व सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग शासन से की।
मुख्य वक्ता ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों की समस्यायों पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी पत्रकारों से संगठित होकर प्रभावी पत्रकारिता करने की सलाह दी। कहा कि संगठन पत्रकारों की समस्यायों को शासन प्रशासन के समक्ष उठाकर उनके निराकरण हेतु सदैव तत्पर रहता है।
मुख्य अतिथि ने लोगों को स्तरहीन पत्रकारिता से बचने तथा समाज के प्रभावी लोगों से पत्रकारों को सहयोग व समर्थन देकर प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। प्रमुख वक्ताओं में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ सपा नेता डॉ. रामवृक्ष यादव , व्यापार मंडल अध्यक्ष दुल्लहपुर राजेश मद्धेशिया, बृजेश कुशवाहा प्रबंध निदेशक मां शारदा इंटर कालेज जलालाबाद आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में पत्रकार भुवन जायसवाल, चन्द्रकेश साहू, अशोक गुप्ता, उपेंद्र कुमार उमेश यादव, धर्मेंद्र कुमार चन्दन पाण्डेय, प्रदीप मद्धेशिया, हिमांशु मौर्य, श्याम सुंदर, रामअवतार मौर्य, चन्द्र जीत यादव लालबहादुर पाण्डेय सहित जनाब निजामुद्दीन सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर पाण्डेय सरस तथा आभार ज्ञापन अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल ने किया।