Search
Close this search box.

उज्जैन के दो भाइयों ने 40 लाख में खरीदा असली हवाई जहाज, अब बनेगा लग्जरी होटल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मध्यप्रदेश के उज्जैन के दो भाइयों वीरेन्द्र और पुष्पेन्द्र कुशवाह ने अपनी रचनात्मक सोच से सबका ध्यान खींच लिया है। उन्होंने बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) से 55 सीटों वाला असली एवरो वीटी-ईएवी विमान 40 लाख रुपये में स्क्रैप नीलामी से खरीदा है, जिसे अब वे अपने फार्म हाउस पर लग्जरी होटल में बदलने जा रहे हैं।

यह विमान पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा खरीदा गया था और बाद में एचसीएल से बीएसएफ को उपयोग के लिए दिया गया था। बीएसएफ ने इसका इस्तेमाल मेडिकल इमरजेंसी में जवानों को लाने-लेजाने के लिए किया था। 2009 में इसे कबाड़ घोषित कर दिल्ली एयरपोर्ट पर रख दिया गया था।

अब यह विमान उज्जैन के मक्सी रोड स्थित अनंता विलेज फार्म स्टे में रखा गया है। इसका वजन 20 टन और लंबाई 70 फीट है, जबकि दोनों विंग्स 50-50 फीट लंबे हैं। इसे दिल्ली से उज्जैन लाने में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आया।

भाईयों का कहना है कि वे इसे लक्जरी रूम्स वाले अनोखे होटल के रूप में विकसित करेंगे, जिसमें पायलट चेयर और कॉकपिट का हिस्सा भी रखा जाएगा ताकि पर्यटक सेल्फी और फोटो खिंचवा सकें।

पुष्पेन्द्र, जिन्होंने लंदन से एमबीए किया है, और उनके बड़े भाई वीरेन्द्र, जो ग्रेजुएट हैं, दोनों ही 2011 से स्क्रैप बिजनेस कर रहे हैं और पहले भी उन्होंने इंडियन एयरफोर्स से मिग-21 फाइटर जेट नीलामी में खरीदा था।

Leave a Comment

और पढ़ें