वाराणसी: ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी के 40 हजार रुपये और बाइक बरामद

वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत थाना लंका पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय चोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 40,000 रुपये नकद, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त के निर्देशों पर की गई, जिसमें अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवप्रसाद गोंड (32) निवासी रसूलगढ़, थाना सारनाथ, वाराणसी और जयप्रकाश देववंशी (32) निवासी पैगंबरपुर पंचकोसी, थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को मंगलवार को सामने घाट के पास से गिरफ्तार किया।

मामला 28 फरवरी 2025 का है, जब अभिषेक मिश्रा नामक व्यक्ति ने थाना लंका में मु0अ0सं0 0072/2025 धारा 305(1)/331(1) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस ने इन दोनों चोरों को पकड़ा और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया।

अभियुक्तों ने कबूली साइबर कैफे में चोरी की वारदात

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि 25 फरवरी को उन्होंने नेपुरा कला स्थित एक साइबर कैफे से 96,500 रुपये की चोरी की थी। चोरी के बाद दोनों ने पैसे बराबर-बराबर बांट लिए थे और अपने खर्चों में इस्तेमाल किए थे। उनके पास से बरामद 40,000 रुपये चोरी के बचे हुए पैसे हैं।

बिना नंबर प्लेट की बाइक से करते थे चोरी

पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी शिवप्रसाद गोंड चोरी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर बाइक का इस्तेमाल करता था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह बाइक उसकी मां के नाम पर पंजीकृत है और चोरी के दौरान पहचान छुपाने के लिए वह नंबर प्लेट नहीं लगाता था।

See also  वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने करणी सेना के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, राज्यसभा सांसद के घर पर हुई थी तोड़फोड़

अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगालने पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। इनसें शिव प्रसाद गोंड पर चंदौली, वाराणसी और जौनपुर के थानों में करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं, वहीं जय प्रकाश देववंशी पर करीब एक दर्जन मुकदमे यूपी के विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। 

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस कार्रवाई में थाना लंका की पुलिस टीम के कई अधिकारी शामिल थे, जिनमें थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, एसआई मनोज कुमार राजपूत, अपराजित सिंह चौहान, आरक्षी उमेश गुप्ता, सूरज, पवन, अमित शुक्ला, कृष्णकांत पांडेय और प्रशांत तिवारी (सर्विलांस सेल) शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *