गाजीपुर। नगर के नई सड़क त्रिमुहानी स्थित एक सर्राफे की दुकान पर चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान पर आईं और मौके का फायदा उठाकर ग्राहक के छूटे हुए बैग से हजारों रुपए मूल्य की सोने की अंगूठी लेकर चंपत हो गईं। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, नगर निवासी स्वतंत्र वर्मा की सर्राफा दुकान नई सड़क त्रिमुहानी पर स्थित है। शनिवार की शाम दुकान पर जौहरगंज निवासी एक पुरानी ग्राहक सोने की अंगूठी खरीदने आई थी। खरीदारी के बाद वह सब्जी मंडी चली गई, लेकिन गलती से अपना पर्स दुकान पर ही भूल गई।
इसी बीच, दो अनजान महिलाएं दुकान में पहुँचीं और चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही दुकानदार ने उन्हें आभूषण दिखाए, उनमें से एक महिला ने काउंटर पर रखा पर्स उठा लिया और अपने साथी को थमा दिया। दूसरी महिला ने पर्स खोलकर उसमें से सोने की अंगूठी निकाल ली, फिर दोनों ने “चांदी की अंगूठी पसंद नहीं आई” कहकर दुकान छोड़ दीं।
कुछ देर बाद जब असली ग्राहक सब्जी लेकर लौटी, तो उसने पर्स गायब देखा। दुकानदार ने तत्काल CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें पूरी चोरी की घटना स्पष्ट दिखाई दी।
दुकानदार स्वतंत्र वर्मा ने बताया कि “दोनों महिलाएं पहली बार दुकान पर आई थीं, इसलिए अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।”
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।