वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के “ऑपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के तहत सिगरा थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्यवाही की है। मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर एनईआर पार्किंग के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP65 JT 2256) से 17.770 किलो नाजायज गांजा बरामद किया। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई गई है।
दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों में आनंद वर्मा, निवासी धनंजयपुर (वाराणसी), सूर्यभान मौर्य, निवासी जमुआ (आजमगढ़) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे गांजा दूसरे राज्यों से लाकर वाराणसी व आसपास के इलाकों में ऊँचे दामों पर बेचने का काम करते थे।
आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज
गिरफ्तार आरोपी सूर्यभान मौर्य के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया माल
यह पूरी कार्रवाई सिगरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई। पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार, अपराधियों व माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।










