Search
Close this search box.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ‘मिशन शक्ति’ अभियान तहत छात्राओं को किया जागरूकता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों, डिजिटल अरेस्ट व ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत बाल विवाह एवं बालश्रम के विरूद्ध जागरूक किया गया।

बता दें की महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र-2024 से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत चलाये जा रहे 09 विशेष अभियानों यथा-ऑपरेशन गरुड, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डिस्ट्राय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा, ऑपरेशन मुक्ति व ऑपरेशन ईगल के क्रम में जगरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसके साथ ही जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारीगण के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों,कस्बों,बाजारों,मन्दिर,शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों/कॉलेजों/कोचिंग संस्थानों,रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को बाल विवाह ,पाक्सो एक्ट, एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत बाल विवाह एवं बालश्रम तथा महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

वहीँ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले एहतियात के बारें में साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान दी गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें