वाराणसी: दुबई में आयोजित एशियन योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले मिर्जापुर के खिलाड़ी चंदन बिन्द का शाश्वत केयर हॉस्पिटल,अवलेशपुर (विश्वनाथपुरम कालोनी) में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

दुबई में चमके चंदन बिन्द
9 से 11 अगस्त तक दुबई में आयोजित चैंपियनशिप में 14 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। मिर्जापुर जनपद के पिपरिया, महामलपुर निवासी चंदन बिन्द (पुत्र रामजस बिन्द) ने ट्रेडिशनल सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल और आर्टिस्टिक पेयर सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

नमन बिन्द ने भी दिलाया मेडल
इसी क्रम में 17 अगस्त को बीएलडब्ल्यू में आयोजित स्केटिंग चैंपियनशिप में वाराणसी निवासी नमन बिन्द (पुत्र राकेश बिन्द) ने 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर परिवार और जनपद का गौरव बढ़ाया।

शाश्वत केयर हॉस्पिटल में सम्मान समारोह
दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में शाश्वत केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. सुरेश कुमार प्रजापति, राकेश बिन्द (RTI) ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर डॉ. प्रजापति ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
वहीं राकेश बिन्द (RTI) ने कहा कि गांव से निकलकर देश का नाम रोशन करने वाले ऐसे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सम्मान समारोह में शाश्वत केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. सुरेश कुमार प्रजापति, राकेश बिन्द (RTI), देवेंद्र प्रजापति, कुमार गौरव, अखिलेश बिन्द, कृपाशंकर बिन्द, जगदीश बिन्द और पुर्व प्रधान विजय बिन्द समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।