वाराणसी: भारत रत्न स्वर्गीय बिस्मिल्लाह खान की मनाई गई 109वीं जयंती

Ujala Sanchar

वाराणसी: सिगरा स्थित दरगाह फातिमा पर शुक्रवार को बिस्मिल्लाह खान फाउंडेशन की तरफ से भारत रत्न स्वर्गीय बिस्मिल्लाह खान साहब की 109 जयंती उनके कब्र मकबरा पर मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बेटे शांतनु राय ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद जादूगर ने बताया की बिस्मिल्लाह खान आज ही के दिन 21 मार्च 1916 में बिहार के डुमरांव में साधारण परिवार में जन्म लिए थे। शकील ने कहा जब उनका इंतकाल हुआ था उसे वक्त की मौजूदा सरकार ने यह आश्वासन दिया परिवार को उनके नाम से संगीत अकाडमी खोला जाएगा जो आज भी पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री से गुजारिश किया की उनके वादे को आप लोग पूरा करें। खान साहब के जन्मदिन पर केंद्र और राज्य सरकार उनके जन्मदिन पर तोहफा दें। साथ ही प्रधानमंत्री जी से गुजारिश करते हैं बनारस के कैंट स्टेशन पर उनकी एक भव्य प्रतिमा लगाई जाए।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बेटे शांतनु राय अपने पिता की तरफ से फूल चढ़ाए। वहीं मुर्तुजा अब्बास समसी, जरीना बेगम, सैयद अब्बास रिजवी, शफ़क़ आफत हैदर, प्रमोद वर्मा, फरमान हैदर, प्रिंस राय, गोलन इफ्तेखार हुसैन, हादी हसन, आधार हुसैन, नजर हुसैन, आशीष केसरी, फिरोज हुसैन, शाहीन फातिमा, जैनब और मिनाज फातिमा मौजूद रही।

Spread the love

Leave a Comment