Varanasi: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के चौकाघाट के पास गीता नगर कालोनी स्थित मकान में किराये के कमरे में डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस नरेंद्र शर्मा (52 वर्ष) मृत मिले। सूचना के बाद एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ ही फोरेंसिक और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटनास्थल की छानबीन में जुटी रही।
नरेंद्र शर्मा गीता कालोनी में किराये के कमरे में रहते थे। मंगलवार की शाम ड्यूटी से कमरे पर आए। हालांकि बुधवार की सुबह कमरे से बाहर नहीं निकले। नौकरानी और ड्राइवर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर लालपुर थाना प्रभारी विवेक पाठक हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो अंदर बेड पर नरेंद्र शर्मा मृत अवस्था में पड़े थे। सूचना के बाद फोरेंसिक टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।