
Varanasi: भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में पत्नी, दो बेटों और बेटी की हत्या के बाद पति राजेंद्र गुप्ता की भी लाश मिलने से सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी और उलझ गई है। पांचों की गोली मारकर हत्या की गई। पहले यह माना जा रहा था कि पति ही तंत्र-मंत्र के चक्कर में परिवार को गोली से उड़ाकर फरार हो गया।
हालांकि घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर राजेंद्र की भी गोली लगी लाश मिली। छोटे बेटे ने खुद को बचाने के लिए बाथरूम में छिपने की कोशिश की तो उसे वहीं गोली मारकर हत्या कर दी गई। मां के बयान और क्राइम सीन कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा कि प्रोफेशनल शूटर्स ने घटना को अंजाम दिया।
पांचों को सिर और सीने में मारी गोली
पुलिस के अनुसार भदैनी में राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता, बड़े बेटे नवनेंद्र, छोटे बेटे सुबेन्द्र और बेटी गौरंगी समेत पूरे परिवार की सामूहिक हत्या प्लानिंग के तहत कराई गई। सभी को दो से तीन गोलियां मारी गईं। सिर और सीने में गोली मारी गई, ताकि बचने की कोई गुंजाइश न रहे। घटना में 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। पहले सिर फिर सीने में गोली मोरी गई। सिर पर भी किसी वजनदार चीज से वार किया गया है। इससे वारदात के पीछे किसी प्रोफेशनल बदमाशों के होने की आशंका है।
घटना में पुरानी रंजिश का एंगल
राजेंद्र पर 1996-97 में अपने भाई कृष्णा, उसकी पत्नी, पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता और चौकीदार की हत्या के आरोप में सजा हुई थी। उस वक्त कृष्णा के दो बेटे जुगनू और विक्की छोटे थे। बाद में इन दोनों बेटों ने राजेंद्र को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में लगातार पैरवी की थी, लेकिन राजेंद्र को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया। पुलिस 22 साल पुरानी रंजिश के एंगल को भी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार भतीजे जुगनू के मोबाइल की लोकेशन बनारस में मिली है, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा है। वहीं पुलिस के बुलाने पर दूसरा भजीता विक्की बनारस आया।
मां के बयान के बाद उलझी गुत्थी
राजेंद्र की मां ने पुलिस को बताया कि घटना के समय राजेंद्र घर में नहीं था। पुलिस ने भी आसपास के तीन सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। इसमें भैया दूज के बाद राजेंद्र कहीं भी आता-जाता नहीं दिखा। इससे राजेंद्र ने ही परिवारवालों की हत्या की, इसको लेकर रहस्य गहरा गया है। राजेंद्र के मोबाइल की लोकेशन भी घटना के एक दिन पहले रोहनिया के अमरा अखरी स्थित उसके निर्माणाधीन घर में मिली। यहां से उसकी गोली लगी लाश मिली। निर्माणाधीन मकान से वास्तु शास्त्र और तंत्र मंत्र की किताबें भी मिली हैं। पुलिस घटना से जुड़े सभी एंगल की जांच कर रही है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।