भेलूपुर हत्याकांड में नया मोड़, पुलिस खंगाल रही पुरानी रंजिश का एंगल, भतीजा और नौकरानी हिरासत में

Varanasi: भेलूपुर थाना के भदैनी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों के हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी है। पुलिस हत्याकांड में पुरानी रंजिश, प्रापर्टी विवाद समेत अन्य एंगल को खंगाल रही है। मृतक राजेंद्र के भतीजे और घर में खाना बनाने वाली नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

भदैनी पावर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता (56) का पांच मंजिला (भूतल और चार मंजिला) मकान है। सोमवार की रात राजेंद्र की पत्नी नीतू (45), बेटे नवेंद्र (24) व सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (17)  की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वहीं मंगलवार की दोपहर राजेंद्र की गोली लगी लाश भी अमरा-अखरी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में अर्धनग्न अवस्था में मच्छरदानी लगे बेड पर पड़ी मिली। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि राजेंद्र ने ही किसी तांत्रिक के बहकावे मे आकर पत्नी समेत परिवार की गोली मारकर हत्या कर ली। फिर घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर जाकर अपने निर्माणाधीन मकान में खुद को गोली से उड़ाकर खुदकुशी कर ली। 

पुलिस की तफ्तीश में घटनास्थल से कोई हथियार नहीं बरामद हुआ। घटनास्थल से मिले खोखे से घटना में 32 बोर की पिस्टल के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है। ऐसे में माना जा रहा कि साजिश के तहत परिवार के पांचों लोगों की हत्या करवाई गई। पुलिस अब इसे हत्या मानकर छानबीन में जुटी है। राजेंद्र ने दो दशक पहले अपने भाई, उसकी पत्नी, पिता और चौकीदार की हत्या करवाई थी। ऐसे में भतीजों पर शक गहरा गया है। पुलिस भतीजे और घर में खाना बनाने वाली नौकरानी रेनू से पूछताछ कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *