Barabanki: 3 गर्लफ्रेंड में एक कनाडा की, डिमांड पूरी करने को बैंक लूटना चाहा, पहुंच गया जेल

Barabanki: जिले में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में चोरी के प्रयास की घटना का पुलिस ने 3 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. कई दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को जब बैंक खुला तो मैनेजर को उसके अंदर तोड़फोड़ दिखाई दी. बैंक मैनेजर को तुरंत समझ में आ गया कि बैंक के अंदर चोरी का प्रयास किया गया है. चोरी के प्रयास की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर अफसरों के साथ मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची. अधिकारियों ने बैंक में चोरी के प्रयास की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाईं.

पुलिस टीम ने करीब 70 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. 3 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति की तीन गर्लफ्रेंड थी, जिसमें से एक कनाडा की गर्लफ्रेंड थी. महंगे शौक पूरे करने के लिए आरोपी ने बैंक के अंदर चोरी का प्रयास किया था. पूरा मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र में छाया चौराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है.

सोमवार को बैंक के मैनेजर सोनू दीक्षित ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 30 अक्टूबर से बैंक बंद था. आज 4 नवंबर को बैंक खुलने पर अपनी शाखा पर आया तो पाया कि मेन गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है. बैंक के अंदर चोरी के प्रयास की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकार समेत मौके पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंची. चार पुलिस टीमों का गठन करते हुए जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए.

See also  UP News: प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कूड़े के पास बिठाकर कराया भोजन, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया निर्देश

3 घंटे के अंदर ही आरोपी शाहिद खान गिरफ्तार
स्वॉट-सर्विलांस और थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने करीब 70 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए 3 घंटे के अंदर ही आरोपी शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद पुत्र फिरोज खान निवासी मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बारांबकी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में शाहिद खान ने बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं. वह पेंटर का काम करता था. एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी जो कनाडा में रहती है. चैटिंग के माध्यम से दोनों में प्रेम संबंध बढ़ गए.

उसको इंप्रेस करने के लिए मंहगे गिफ्ट देने के लिए आरोपी को पैसों की जरूरत थी. 30 अक्टूबर को बैंक के बाहर स्थित दुकान पर बैठकर रेकी की. त्योहारों के चलते बैंक कई दिनों तक बंद रहना था इसलिए दीवाली की रात 31 अक्टूबर को बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया. न टूटने पर ग्राइडर का प्रयोग किया गया किन्तु असफल रहा. एएसपी नॉर्थ बाराबंकी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी शाहिद खान को जेल भेज दिया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *