वाराणसी: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत के काशी क्षेत्र का अधिवेशन संकट मोचन, साकेत नगर कॉलोनी स्थित पूर्व अध्यक्ष डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने की।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से रोशन श्रीवास्तव (पूर्व छात्र नेता) को वाराणसी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिनका उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा
- राकेश श्रीवास्तव ‘साधु’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में महासभा पूरे देश में कायस्थ समाज के हित में सतत कार्य कर रही है। सदस्यता पूरी तरह निशुल्क है, क्योंकि समाज को जोड़ने के लिए शुल्क की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने घोषणा की कि शीघ्र ही काशी टीम का शपथ ग्रहण समारोह एवं पूर्वांचल कायस्थ सम्मेलन वाराणसी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्व सांसद आर.के. सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित देशभर से कई प्रमुख कायस्थ नेता, मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे।
- राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव ‘बच्चा भइया’ एडवोकेट ने चिंता जताई कि राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री जैसे शीर्ष पदों पर कायस्थ समाज की भूमिका रही है, लेकिन आज समाज राजनीतिक रूप से हाशिए पर है। उन्होंने युवाओं को राजनीति में सक्रिय होने का आह्वान किया।
- प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी उत्तर प्रदेश) दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ‘दिन्नू भइया’ ने कहा कि महासभा प्रदेश के प्रत्येक जिले में सक्रिय है और लाल बहादुर शास्त्री, मुंशी प्रेमचंद व डॉ. संपूर्णानंद जैसी विभूतियों के आदर्शों पर चलते हुए समाजहित में कार्य करती रहेगी।
- नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रोशन श्रीवास्तव ने कहा कि वह काशी में हर गली, हर मोहल्ले में समाज के बीच संगठन को सक्रिय करेंगे और युवाओं को जोड़कर कार्य करेंगे।
बैठक में शामिल प्रमुख चित्रांशजन
वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, प्रभात सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, विदेश से आए शिवम श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विनय सिन्हा, और फ्रांस निवासी काशीवासी नितिन श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य चित्रांश उपस्थित रहे। इस दौरान कई लोगों ने महासभा की सदस्यता भी ग्रहण की।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।