Varanasi: प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचकर जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री ने लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनकी त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा की, ताकि समस्याओं का जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

जनसुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में लोग अपनी निजी और सार्वजनिक समस्याओं को लेकर आते हैं। हमारी प्राथमिकता यह है कि उनकी समस्याओं का निष्पक्ष और तार्किक तरीके से समाधान किया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

इस दौरान आजमगढ़ से आई डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने भी अपनी समस्या को लेकर वित्त मंत्री से संपर्क किया। मंत्री से त्वरित समाधान का आश्वासन मिलने पर वह संतुष्ट नजर आईं और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्री जी ने न्यायसंगत समाधान का आश्वासन दिया है, जिससे हम बहुत संतुष्ट हैं।









