वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नाइट मार्केट को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज गोदौलिया तक पदयात्रा निकाली। यह यात्रा कैंट स्टेशन से शुरू होकर चितरंजन पार्क होते हुए गोदौलिया तक पहुंची, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
अजय राय ने इस पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जो प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री का ड्रीम बताया जा रहा है, वो दरअसल ‘नो-वे’ है, न कि रोपवे।” उन्होंने आरोप लगाया कि रोपवे परियोजना के नाम पर गरीब दुकानदारों की आजीविका छीन ली गई है।
दुकानदारों का छलका दर्द
नाइट मार्केट में रोजगार करने वाले छोटे दुकानदारों ने कांग्रेस नेता को बताया कि उन्होंने प्रशासन की अनुमति से अपनी दुकानें बसाई थीं। लेकिन अचानक कार्रवाई कर उनके आशियाने उजाड़ दिए गए। अब उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
प्रशासन पर भी सवाल
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए इस तरह से तोड़फोड़ करना क्रूरता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नाइट मार्केट के दुकानदारों को पुनर्वास की ठोस योजना दी जाए।
अजय राय की यह पदयात्रा राजनीतिक रूप से भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह न सिर्फ रोपवे परियोजना के विरोध में है, बल्कि आम जनता की पीड़ा को सीधे तौर पर जोड़ने का प्रयास भी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।