Search
Close this search box.

Varanasi: जालसाजों ने दिल्ली कोर्ट के फर्जी समन के नाम पर बीएचयू कर्मी को फंसाया, पुलिस ने बचाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: बीएचयू के कर्मचारी निखिल जैन को डिजिटल अरेस्ट से जुड़े एक फर्जी कॉल का सामना करना पड़ा। निखिल को फोन पर जानकारी दी गई कि दिल्ली की एक अदालत ने उनके खिलाफ समन जारी किया है और उनसे दिल्ली आकर जवाब देने का दबाव डाला गया। कॉल में बार-बार उनके ऊपर केस की गंभीरता का हवाला देकर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया, जिससे निखिल चिंतित हो गए।

इस मामले को लेकर निखिल ने दुर्गाकुंड पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। निखिल ने बताया कि वह स्काइप पर वीडियो कॉल के जरिए कॉलर से जुड़ने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक प्रशांत शिवहरे ने उन्हें इस तरह की फर्जी कॉल्स से सावधान रहने की सलाह दी और वीडियो कॉल से जुड़ने से मना किया।

उप निरीक्षक ने बताया कि इस तरह के फर्जी कॉल्स इन दिनों आम हो गए हैं, जिनमें लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराने की कोशिश की जाती है। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे फर्जी समन और कॉल्स को नजरअंदाज करें या तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराएं।

Leave a Comment

और पढ़ें