महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त है। ऐसे में लंका पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पांच साल पहले जिस युवती की हत्या और शव छिपाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया था उसको सकुशल बरामद कर लिया है। युवती वर्ष 2018 से लापता थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366/376 भा0द0वि0 व 67 IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पहले दर्ज धारा 302/201 को हटा लिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
पूरा मामला
बता दें की 19.06.2024 को शिकायतकर्ता सिकन्दर की तहरीर के आधार पर जिला अदालत ने 156(3) सीआरपीसी के आदेश के तहत थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0230/2024 धारा 302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ। इसके बाद पुलिस अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पीड़िता की तलाश हेतु पतारसी सुरागरसी, पूछताछ एवं संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों का सीडीआर कैफ एवं लोकेशन तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जानकारी जुटाने का प्रयास किया।
इसी दौरान पुलिस ने 24.10.2024 को पीड़िता और उसकी 05 वर्षीय पुत्री के साथ सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण हेतु चिकित्सालय रवाना किया गया। वहीं पुलिस की इस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, निरीक्षक शिवधारी, म.आ. अर्चना वर्मा रही।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।