वाराणसी: महापौर और नगर आयुक्त ने परखी महाशिवरात्रि की तैयारियां, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Ujala Sanchar

वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान केदार मंदिर मार्ग, तिलभांडेश्वर मंदिर मार्ग, चौकी घाट एवं हरिश्चंद्र घाट मार्ग के उत्कृष्ट साफ सफाई व्यवस्था, सीवर ओवरफ्लो, वाटर लीकेज की समस्या, गालियों एवं मार्गो में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए।

महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों के आसपास दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन हेतु आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराए जाने एवं पूरे मेला क्षेत्र मंदिरों के आसपास पॉलिथीन का प्रयोग किसी भी दशा में ना हो, मेला क्षेत्र महाशिवरात्रि पर्व पर चाय, पान, मिष्ठान भंडार एवं दुकानदारों द्वारा रोड पर दोना, पत्तल, पुरवा, कागज के गिलास किसी भी दशा में ना फेकें।

इस दौरान संगम लाल, अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जलकल, अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षक मौके पर उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Comment