वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने घाट इलाके में पिछले कई वर्षों से झुग्गी-झोपड़ियां लगाकर अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ गुरुवार को एक बड़ा अभियान चलाया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह लोग न केवल अवैध तरीके से रह रहे थे, बल्कि क्षेत्र में गंदगी और सड़कों पर अतिक्रमण भी कर रहे थे।

लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने इस अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई सालों से खड़े ट्रक, ट्रैक्टर, और ट्रॉली को जेसीबी और क्रेन की मदद से हटाया गया। साथ ही, नगर निगम ने इस क्षेत्र में समतलीकरण का कार्य भी किया और जमा सिल्ट को साफ किया।

इस अभियान में लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के साथ गोवर्धनपुर के पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह उर्फ कल्लू पहलवान, भगवानपुर के पार्षद चिंटू सिंह, और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे। भगवानपुर के पार्षद चिंटू सिंह ने बताया कि नगवा चौकी के पास वीआईपी आगमन के दौरान वाहन खड़े किए गए थे, जिन्हें बाद में सामने घाट लाकर छोड़ दिया गया। इसके साथ ही कुछ लोगों ने यहां अवैध अतिक्रमण कर लिया था, जिन्हें अब हटा दिया गया है। नगर निगम ने चेतावनी भी जारी किया है कि अगर पुनः अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।