
वाराणसी में 15 दिसंबर को मैराथन दौड़ होने जा रही है, इसका आयोजन वाराणसी के समस्त लायंस के नेतृत्व में होना है, यह दौड़ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा से आरंभ होकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर ही खत्म होगी।
समापन पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बॉलीवुड के एक से एक कलाकार उपस्थित रहेंगे, जो अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे, इसमें कई ईनाम बड़े-बड़े दिए जा रहे हैं, और इसमे काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, WORRIOROTHON वाराणसी के सभी लायंस के द्वारा लायन बलबीर सिंह बग्गा जी के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में 6 से 15 तक के लड़के लड़कियों को 1 किलो मीटर, 15 से लेकर 40 साल तक के पुरुष को 5 किलो मीटर और स्त्री को ढाई किलो मीटर के दौड़ लगाने है। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी को मेडल, नाश्ते का डिब्बा और टी शर्ट मिलेगा। प्रति व्यक्ति शुल्क मात्र 100 रुपए

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।