Search
Close this search box.

Varanasi: तुलसी घाट पर नाग नथैया लीला की धूम, 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद, 498 वर्ष पहले गोस्वामी तुलसीदास ने किया था शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: दीपावली के उत्सव के बाद अब वाराणसी के प्रसिद्ध तुलसी घाट पर होने वाली नाग नथैया लीला की तैयारियों में तेजी आ गई है। इस बार नाग नथैया लीला मंगलवार को आयोजित की जाएगी। लगभग 498 साल पहले गोस्वामी तुलसीदास ने काशी के भदैनी क्षेत्र में कार्तिक माह के दौरान श्रीकृष्ण लीला की शुरुआत की थी, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलता है। 

naag nathaiya

इस आयोजन के दौरान काशी का तुलसी घाट गोकुल की छवि और उत्तरवाहिनी गंगा यमुना नदी का प्रतीक बन जाता है। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा शुरू की गई इस 22 दिवसीय लीला की परंपरा आज भी जीवित है, जिसमें संत तुलसीदास ने भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति के साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को भी लोगों तक पहुंचाया। लीला में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, पूतना वध, कंस वध, और गोवर्धन पर्वत की अद्भुत कथाओं का मंचन होता है। 

Leave a Comment

और पढ़ें