छठ पूजा की तैयारियां देखने घाट पर पहुंचे डीएम, गंदगी देख अधिकारियों और ठेकेदारों को लगाई फटकार

Varanasi: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने काशी के घाटों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा और नगर निगम के अधिकारियों ने अस्सी घाट के ‘सुबह-ए-बनारस’ मंच से लेकर तुलसी घाट तक का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सफाई व्यवस्था और घाटों पर चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर असंतुष्ट नजर आए, जिसके चलते उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई।

varanasi dm

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि सफाई और मरम्मत का कार्य तुरंत पूरा किया जाए, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घाटों पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने का भी आदेश दिया और आज रात तक घाटों को पूरी तरह से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में घाटों पर तीन बड़े आयोजन होने हैं, जिनमें छठ पूजा और नाग नथैया लीला शामिल हैं। 

varanasi dm

उन्होंने यह भी कहा कि सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और बैरिकेडिंग, पेयजल, चेंजिंग रूम और शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। नाग नथैया लीला के संबंध में उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों से बातचीत के बाद सफाई का कार्य अनवरत चल रहा है, और बैरिकेडिंग लगभग पूरी हो चुकी है। मंदिर प्रशासन के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन पूर्ण समन्वय स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

varanasi dm
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *