Varanasi News: वाराणसी में 12वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में कनपटी के पास गोली लग गई है. जिसे आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह भी पहुंच गए हैं।
छात्र की पहचान ज्ञानदीप स्कूल के मालिक आरबी सिंह के बेटे हेमंत सिंह के रूप में हुई। यह मूल रूप से मरूई थाना सिंधौरा वाराणसी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पिस्टल उसके पिता की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DCP वरुणा प्रमोद कुमार के अनुसार छात्र को गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी की डीबीआर कब्जे में ली गई है। चूंकि कमरे में कोई कैमरा नहीं था इसलिए यह पता लगाया जा रहा है कि गोली कैसे लगी है। छात्र हेमंत सिंह ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी है। जिसका रिजल्ट आना बाकी था।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।