Search
Close this search box.

Varanasi News: ज्ञानदीप स्कूल के मालिक के बेटे को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi News: वाराणसी में 12वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में कनपटी के पास गोली लग गई है. जिसे आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह भी पहुंच गए हैं।

छात्र की पहचान ज्ञानदीप स्कूल के मालिक आरबी सिंह के बेटे हेमंत सिंह के रूप में हुई। यह मूल रूप से मरूई थाना सिंधौरा वाराणसी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पिस्टल उसके पिता की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DCP वरुणा प्रमोद कुमार के अनुसार छात्र को गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी की डीबीआर कब्जे में ली गई है। चूंकि कमरे में कोई कैमरा नहीं था इसलिए यह पता लगाया जा रहा है कि गोली कैसे लगी है। छात्र हेमंत सिंह ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी है। जिसका रिजल्ट आना बाकी था।

Leave a Comment

और पढ़ें