Varanasi: विजयादशमी पर गौरा मातलदेई गांव में पारंपरिक मेले का हुआ सफल आयोजन, पुलिस प्रशासन को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

Ujala Sanchar

Varanasi: विजयादशमी के अवसर पर ग्राम गौरा मातलदेई में पारंपरिक विशाल मेले का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। कई दिनों से हो रहे रामलीला कार्यक्रम समारोह के समापन में हजारों लोगों कि भीड़ में जुटी रही। मेले में राम द्वारा रावण का वध कर उसका दहन किया गया। इस मौके पर रामलीला मंडली के लोगों ने पुलिस प्रशासन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है की हर वर्ष की भाती इस बार भी वाराणसी जनपद के ग्राम गौरा मातलदेई में सालों से विजयादशमी मेले का आयोजन होता है। मेले में भारी भीड़ होती है, जिसको संभालना प्रशासन के लिए एक चुनौती होती है। ऐसे में थाना प्रभारी राजातालाब अजीत वर्मा और मातलदेई चौकी प्रभारी सोमन कुमार के सहयोग से सबकी सुरक्षा और सुविधाओं का खासा ध्यान रखा गया।

वहीं थाना प्रभारी अजीत वर्मा, चौकी प्रभारी सोमन कुमार, दरोगा धनंजय मार्या, सिपाही अरुण कुमार, दिवान लाल जी और रामलीला मंडली के संयोजक अपना दल नेता प्रांजल सिंह शैलेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह भारतीय जनता पार्टी नेता, अमित सिंह, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, राम चंद्र मौर्य ने कार्यक्रम समारोह को संपन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the love

Leave a Comment