
यूपी के बांदा जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मां के अंतिम संस्कार के समय बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मां के अंतिम संस्कार के समय पुत्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिवार में एक साथ दो मौतें होने से परिजनों को गमगीन हैं। देहात कोतवाली क्षेत्र के सैमरा गांव निवासी पुनिया देवी (80) की मंगलवार की शाम वृद्धावस्था के चलते निधन हो गया। उनके शव का अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह उसका पुत्र रत्तूलाल (40) अपने खेत में करा रहा था। रिश्तेदार व गांव के लोग भी मौजूद थे।
मुखाग्नि देने के पहले रत्तूलाल को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उसके बेहोश होने पर परिजन उसे तिंदवारी पीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने उसके दम तोड़ने का मेमो पुलिस को भेजा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।