करवा चौथ 2024: ग्लोइंग स्किन के लिए 7 बेस्ट घरेलू नुस्खे, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

करवा चौथ 2024 का पर्व है जल्दी आ रहा है और इस खास दिन और एक महिला चाहते रहते त्वचा और खूबसूरत दिखे आमतौर पर जितने भी महिलाएं होती है इस दिन पार्लर में जाती है अपने स्क्रीन के देखभाल भी करती है। अगर आपके पास बाहर जाने का बिल्कुल भी टाइम नहीं निकल पा रही है या घर पर ही कुछ आसान उपाय बनाना चाहती है तो आपके लिए कैसे घरेलू नुस्खे हैं जो कि आपकी त्वचा को नेचुरल तरीके से और निकल सकता है।

घरेलू नुस्खे में ऐसी प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है जो की न केवल आपकी त्वचा को समझाया बल्कि केमिकल से बने हुए प्रोडक्ट से भी बचाएगी चाहे हल्दी और दूध का फेस पैक हो या फिर एलोवेरा यह सभी और भी ज्यादा अंतर से निकल गया बिना किसी भी साइड इफेक्ट के यह सब नुस्खे आपकी त्वचा को फ्लॉलेस और हेल्दी बनाते हैं।

दूध और हल्दी का पेस्ट: प्राचीन सौंदर्य राज

दूध और हल्दी का इस्तेमाल सदियों से आपकी त्वचा को निखारने का और स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है।

कैसे बनाएं पेस्ट?

सबसे पहले आप 1 चम्मच हल्दी में फिर उसमें 2 से 3 चम्मच दूध को मिला करके एक कला पेस्ट तैयार कर ले फिर इस पेज को अपने चेहरे पर एक फेस मास्क की तरह लगा करके 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे फिर उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो ले।

कैसे फायदेमंद है?

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे इसमें अच्छा होते हैं जो की सूजन को काम करता है और दाग धब्बे जो भी हो उसको और हल्का कर देता है दूध में जो भी मौजूद लैक्टिक एसिड होता है त्वचा के गंदगी को हटाने में और उसे मुलायम बनाने में हेल्प करता है इस बेस्ट को अगर आप नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो त्वचा में आपके प्राकृतिक चमक और नमी हमेशा बनी रहेगी।

नींबू और शहद का पेस्ट: निखरी और नमी युक्त त्वचा का राज

नींबू और शहर का पेस्ट आपकी त्वचा के लिए एक अलग ही उपाय है या न सिर्फ आपकी त्वचा को निखारता है बल्कि उसकी जो नमी है उसको भी हमेशा बनाए रखना है।

कैसे तैयार करें?

इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 चम्मच नींबू का रस ले ले फिर उसमें 1 चम्मच शहद को मिला ले इसके बाद ऊपर लगा करके 15 मिनट के लिए छोड़ दे फिर आखरी में गुनगुना पानी से धो ले।

कैसे फायदेमंद है?

नींबू में मौजूद जितने भी विटामिन होते हैं वह आपकी स्क्रीन की टोन को एक एकसार करता है और शहद आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है या फेस पैक आप में शगुन महिला के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो कि अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से और ज्यादा निकलना चाहती है।

एलोवेरा जेल: प्राकृतिक नमी का स्रोत

एलोवेरा को त्वचा के लिए सबसे बेहतरीन प्राकृतिक मॉइश्चराइजर माना गया है।

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले आप कुछ ताजा एलोवेरा के पत्ते लेकर के उसमें से जल निकालना फिर इस जेल को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा ले इसे 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर ऐसा ही लगे रहने दे और फिर ठंडे पानी से ऐसे धो ले।

कैसे फायदेमंद है?

एलोवेरा से पहचान में हमेशा नमी बने रहने में मदद करता है और साथ ही चेहरे पर जलन खुजली और रूखापन जैसे समस्याओं को भी दूर करता है या त्वचा को ताजगी और मुलायम बनाए रखने में बहुत ही हेल्पफुल है।

See also  उत्तराखंड में हर भूमि को मिलेगा यूनिक आईडी: राजस्व विभाग कर रहा नई योजना पर काम

खीरा और दही का पेस्ट: ठंडक और ताजगी का अहसास

गर्मी और पॉल्यूशन सुबह आपकी त्वचा में आई हुई जो थकावट है और सूजन है उसको दूर करने के लिए खीर और दही का पेस्ट एक शानदार उपाय हो सकता है।

कैसे बनाएं पेस्ट?

सबसे पहले आप आधा खीरा को ले ले फिर उसे पीस करके दही में मिक्स करके पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा करके 15 मिनट के लिए छोड़ दे फिर इसे ठंडे पानी से धो ले।

कैसे फायदेमंद है?

खीरा से त्वचा को और भी ठंडा पहुंचता है और दही जो होता है आपकी त्वचा कोशिका जितनी भी होती है उसको हटाने में और साफ मुलायम बनाने में बहुत ही हेल्प करता है यह उपाय आप मुझे ऑनलाइन फायदेमंद है जिनकी त्वचा तेली है और जिन्हें बार-बार मुंहासे होते रहते हैं।

पपीता का पेस्ट: त्वचा के लिए प्राकृतिक एक्सफोलिएंट

पपीता के पेट में पाए जाने में जितने भी एंजाइम त्वचा को
एक्सफोलिएट करते हैं और उसे निखारते हैं।

कैसे बनाएं पेस्ट?

सबसे पहले आप एक पका हुआ पपीता ले ले उसको मैच करके उसका मिश्रण बना ले फिर अपने चेहरे पर लगा ले इसे कम से कम 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दे और फिर उसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो ले।

कैसे फायदेमंद है?

पपीता प्राकृतिक रूप से त्वचा की जो मरे हुए कीटाणु होते हैं उसको हटता है और उसे गहराई से और ज्यादा साफ करता है या त्वचा की रंगत को और ज्यादा एकसार करता है और उसे मुलायम और चमकदार भी बना देता है।

शहद और ओटमील का पेस्ट: सौम्य स्क्रब का जादू

अगर आप अपनी स्क्रीन की लाइट को एक्सफोलिएट करना चाहती है लेकिन कैसे कठोर स्क्रब का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहते हैं तो शायद और वोट मिल का पेस्ट भी आपके लिए बहुत ही सही ऑप्शन है।

कैसे बनाएं पेस्ट?

एक चम्मच पहले आप वोट मिल ले ले फिर उसमें एक चम्मच शहद मिला ले इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगा करके हल्के हाथों से मसाज करें फिर उसे 10 मिनट तक ऐसा ही चेहरे पर लगे रहने दे फिर उसके बाद हल्का गुनगुना पानी से अपने चेहरे को धो ले।

कैसे फायदेमंद है?

और मैं आपकी त्वचा में जो मरे हुए कीटाणु है उसको हटाने में बहुत मदद करता है और शहद त्वचा आपकी नमी को देता है या स्क्रीन को और भी ज्यादा कोमल और साफ बनाने में मदद करता है।

टमाटर का रस: चमकदार त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट का खजाना

टमाटर में मौजूद एंटीआक्सीडेंट त्वचा को दाग धब्बों से मुक्ति दिलाने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले आप टमाटर का रस निकालने फिर उसे अपने चेहरे पर लगा ले कम से कम इस 10 मिनट तक अपने चेहरे पर ही लगा करके छोड़ दे फिर उसके बाद अपने चेहरे को ठंडा पानी से धो ले।

कैसे फायदेमंद है?

टमाटर का रस आपकी त्वचा को गहराई के साफ करता है और उसे दाग धब्बों से भी मुक्त करके चमकदार बना देता है या उन महिला के लिए जो और बेहतरीन उपाय पिंपल्स के निशान की समस्या हो जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *