वाराणसी: सिगनल विभाग ने एक तरफा मुकाबले में चिकित्सा विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी रेलवे स्टेडियम में आयोजित 15वां मैच आज 12 अप्रैल 2025 को सिगनल और चिकित्सा विभाग के बीच खेला गया।

पहले बैटिंग करते हुए चिकित्सा की टीम 12.4 ओवर में 82 रन बनाकर आउट हो गई। चिकित्सा की तरफ से संजय कुमार ने 21 बाल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। चिकित्सा विभाग का और कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या को पार न कर सका, सिर्फ चिकित्सा को 18 रन अतिरिक्त के रूप में मिले।

सिगनल की तरफ से अनूप मिश्रा ने एक ओवर में चार रन देकर दो विकेट, शुभम ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट’ धर्मेंद्र ने 0.4 ओवर में एक रन देकर दो विकेट लिए इसके अतिरिक्त संदीप लवकुश और सीनियर डी.एस.टी.ई यशवीर सिंह ने को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिगनल विभाग की टीम ने 9.2 ओवर में 86 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सगनल विभाग की तरफ से अनूप मिश्रा ने 13 बाल पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन, लव कुश ने 17 बाल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए, इसके अतिरिक्त सीनियर डीएसटीई यशवीर सिंह ने 16 बाल पर 9 रनों का योगदान दिया। चिकित्सा की तरफ से अमित ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए। सिगनल के अनूप मिश्रा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

See also  बिहार की महिला CO पर आरोप: दाखिल-खारिज में खेल, DM की जांच से खुलासा, विभाग ने लिया एक्शन

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *