सोनभद्र: सीजन-9 रात्रि कालीन क्रिकेट टूनामेंट का हुआ समापन

सोनभद्र: रामगढ़ कस्बे के सब्जी मंडी के ग्राउंड में चल रहे सीजन-9 का रात्रि कालीन फाइनल मैच का समापन हो गया, जिसमें शिवाजी और विजयगढ़ एकादश के बीच 10- 10 ओवरों का मैच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेवारी के प्रधान पिंटू सिंह, अंबुज सिंह (शिव नारायन) सपा नेता संतोष सिंह समाजसेवी, विराट पाठक, आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल राव रहे.

इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को आगे बढ़ाया. जिसमें विजयगढ़ एकादश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेजी करने का फैसला लिया. विजयगढ़ एकादश की टीम ने 10 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य रखा, उसके जवाब में उतरी शिवाजी रॉबर्ट्सगंज की टीम ने 10 ओवर में 35 रन ही बना पाई. जिसमें विजयगढ़ एकादश की टीम 13 रनों से सीजन 9 का खिताब अपने नाम किया. जिसमें मैन ऑफ द मैच गोलू और मैन ऑफ द सीरीज वीरध्वज रहे.

वहीं अंपायर की भूमिका मनीष दुबे व राम राज सिंह ने निभाया 1अप्रैल से चल रहे सब्जी मंडी के ग्राउंड में सीजन 9 का रात्रि कालीन मैच शुक्रवार को समापन हुआ. जिसमें कमेटी के पदाधिकारी व समाजसेवी अंकित सिंह राठौर, केशरी कलेक्शन के ऑनर आकाश केशरी, दीपू केशरी, बग्गी उर्फ हसन, टाइगर उर्फ सरफराज, शशिकांत, वीरध्वज, विवेक शुक्ला, मुकेश यादव, अवधेश यादव, रणजीत पटेल, सुग्रीव यादव उपस्थित रहे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *