Varanasi: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का वाराणसी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्याम लाल पाल सोमवार की शाम बाबतपुर पहुंचे, जहां पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में समर्थकों ने उनका बुके और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष ने हरहुआ, वाजिदपुर होते हुए रिंगरोड से राजातालाब, मोहनसराय होकर कौशलेश नगर कॉलोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में हिस्सा लिया। इस आयोजन का संयोजन पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने किया था। इसके बाद लेदुपुर में मुख्य अतिथि के तैउर पर एक जिम का उद्घाटन करने के बाद, रात में आयर बाजार में दिनेश यादव द्वारा आयोजित 12 दिवसीय बिरहा दंगल का शुभारंभ किया ।
अपने संबोधन में पाल ने बिरहा विधा की सराहना करते हुए कहा कि भोजपुरी भाषा को जीवंत रखने में बिरहा का अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि बिरहा एक ऐसी विधा है जो सामाजिक घटनाओं और धार्मिक कहानियों को गीतों के माध्यम से जनसमुदाय तक पहुंचाती है। पहले जब मीडिया की पहुंच सीमित थी, तब बिरहा ही लोगों तक सच्ची घटनाओं को पहुंचाने का जरिया था। इसे उन्होंने ‘मीडिया का पुराना रूप’ बताया।
वाराणसी दौरे के दौरान श्याम लाल पाल ने बहराइच की हिंसक घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना के लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को कायम रखने में विफल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर सीधे हस्तक्षेप करें और जनता के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।









