Varanasi: हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन, सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी, गश्त करती रही पुलिस

Varanasi: शारदीय नवरात्र के समापन के साथ ही सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन विधि-विधान से किया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में उत्तर भारतीय और बंगाली समाज की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हालांकि, बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर रही। खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से प्रतिमा विसर्जन के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई।

वाराणसी के गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की 15 फीट ऊंची मां आदिशक्ति की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया गया। यह प्रतिमा मुस्लिम बहुल इलाके से होकर गुजरती है, इसलिए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। डीसीपी काशी जोन, गौरव बंसवाल ने बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए 200 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

एक दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश के बाद सुरक्षा को और मजबूत किया गया। पुलिस की मुस्तैदी के चलते प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पांच फीट चौड़ी गली से होकर प्रतिमा को निकाला गया, जहां पुलिस बल पूरी तरह सतर्क था।

शहर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कई जगहों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रमुख स्थानों में लक्ष्मीकुंड, मंदाकिनी कुंड, ईश्वरगंगी, संकुलधारा, पहाड़िया तालाब, गणेशपुर तालाब, विश्वसुंदरी पुल के पास कृत्रिम गंगा कुंड, रामनगर, मछोदरी, भिखारीपुर पोखरा, लहरतारा तालाब और खड़गपुर तालाब शामिल थे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *