वाराणसी: सिगरा थाना के इंग्लिशिया लाइन चौराहे के समीप बेकाबू कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी। इससे अफरातफरी मच गई। घायलों को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

इंग्लिशिया लाइन चौराहे के समीप कार सवार ने एक के एक पांच लोगों को टक्कर मारी। इससे सड़क पर अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक भागने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक लहुराबीर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।