गाजीपुर के प्रॉपर्टी डीलर की चंदौली में सर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Gazipur News: गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी 29 वर्षीय पवन यादव का ससुराल चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मडई में है। इन दिनों पवन क्षेत्र के नईकोट गांव के समीप अपने मकान का निर्माण में व्यस्त था। वह रोजाना जंसो की मडई से ड्रम में पानी भरता और ट्रैक्टर से पानी भरे ड्रमों को मकान निर्माण स्थल पर ले जाता।

गुरुवार की रात करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहा था तभी वाहन सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पवन अभी जंसो की मडई स्थित यूनियन बैंक से आगे बढ़ा ही था कि नहर पुलिया के पास चार पहिया वाहन सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया।

बदमाशों ने पवन पर ईट और रॉड से प्रहार किया। यही नही, पवन ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अचानक हुए इस जानलेवा हमले में पवन घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। किसी के सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पवन को अस्पताल भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।

वहीं मामले में सीओ आशुतोष ने बताया की युवक की सिर कुंचकर हत्या की गई है। घटना का जांच किया जा रहा है। सीओ ने मौके पर स्विफ्ट डिजायर कार देखें जाने की बात कही। शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *