वाराणसी: युवा फाउंडेशन और पुलिस ने सयुक्त रूप से महिला सुरक्षा को लेकर चलाया जागरुकता अभियान, अधिकारों से कराया अवगत 

Ujala Sanchar

रामनगर/वाराणसी: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को रामनगर किला के पास जागरूकता अभियान चलाया गया। सामाजिक संस्था युवा फाउंडेशन और रामनगर थाना के संयुक्त बैनर तले चलाये गए इस अभियान में नारी सुरक्षा पर विमर्श हुआ। 

वक्ताओं ने कहा कि नारी सुरक्षा पर समाज को गंभीरता से चिंतन करने की जरूरत है। महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, यौन या साइबर शोषण से मुक्ति दिलाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नारी सुरक्षा के लिए बनाए कानूनों के पालन के साथ साथ  जागरूकता की अलख भी जलानी होगी। जन सहयोग के बगैर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकना असम्भव है। 

उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे नारी सुरक्षा को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें। इस मौके पर रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह, मिशन की सब इंस्पेक्टर सुजाता चटर्जी, गरिमा , प्रियंका,पिंकी, काजल, मनीष कुमार,नितेश कुमार शर्मा , अमित यादव, डॉ अमित यादव, विकास श्रीवास्तव, विकास मौर्य, सलीम जावेद, महेंद्र पटेल, महताब, आफताब, दीपक देवांशी,सीमा चौधरी, दीपक देवांशी, रमजान के अलावा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Comment