वाराणसी के गंगा महोत्सव में अस्सी घाट पर दिग्गज कलाकारों ने दी प्रस्तुति, जानिये आज के कार्यक्रम का टाइम और शेड्यूल  

Varanasi: काशी का अस्सी घाट मंगलवार की रात सुर, लय और ताल से गूंज उठा। गंगा महोत्सव में दिग्गज कलाकारों ने मां गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा को सुरों और कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया। महोत्सव की शुरुआत ख्याल गायकी के प्रसिद्ध गायक पद्मभूषण पंडित साजन मिश्र के गायन से हुई।

उन्होंने अपने पुत्र स्वरांश मिश्र के साथ मंच संभाला। श्रोताओं के हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच उन्होंने राग देस में बंदिश “हे काशी के बसइया, फिर अब कृपा करो श्रीराम” सुनाई। पंडित स्वरांश मिश्र ने अपनी कविता “हाथ कपाल गले मुंड की माला” से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

इसके बाद, पंडित साजन मिश्र ने राग नट भैरव में “चलो मन वृंदावन” सुनाकर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की। इस मौके पर दिल्ली से आईं कथक नृत्यांगना डॉ. यास्मिन सिंह ने लखनऊ घराने के कथक के जरिए भगवान शिव को अर्धनारीश्वर रूप में नृत्यांजलि अर्पित की। उन्होंने ध्रुपद शैली में “शिव शिव…” पर भाव नृत्य का समापन किया, जिसमें शिव के रूप को सजीव किया।

बीएचयू संगीत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुप्रिया शाह ने सितार पर राग बागेश्री में आलाप, मध्यलय और झाला प्रस्तुत करते हुए संगीत की सुषमा बिखेरी। वहीं हैदराबाद से आईं कुचिपुड़ी नृत्यांगना हिमांशी कतराड्डा ने नटराज रूप में शिव की वंदना की। उनकी शिवाष्टकम और शिव तांडव की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अस्सी घाट पर देर रात तक सुरों की धारा बहती रही। अन्य प्रस्तुतियों में आराधना सिंह, विपुल और शिवशंकर विश्वकर्मा ने भजन और लोक गायन से माहौल में भक्तिभाव भर दिया। पारसनाथ यादव ने अपनी बिरहा प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, जबकि तरुण सिंह और पूजा राय की प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक महोत्सव की शोभा बढ़ाई।

See also  Varanasi: एक्शन मोड में विकास प्राधिकरण, वरूणा व असि के ग्रीन बेल्ट में ड्रोन तलासेगी अवैध निर्माण, होगी कार्रवाई

जानिये आज के कार्यक्रम का टाइम और शेड्यूल  
बुधवार की शाम गंगा महोत्सव के दौरान 10 कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। दिल्ली के साधो दि बैंड (जातिन व समूह) का समूह गायन होगा। इसके अलावा मुंबई की बंदा बैरागी, वाराणसी की सितार वादक डा. श्रीवणी विश्वास, डा. मधुमिता भट्टाचार्य का शास्त्रीय गायन, आकांक्षा त्रिपाठी का गायन, गुरुग्राम हरियाणा की नयनिका घोष का कथक, दिल्ली की अनु सिन्हा का कथक, दिल्ली के जगदीश्वर प्रिया लक्ष्मी फाउंडेशन का समूह नृत्य, दिल्ली की रिचा गुप्ता का समूह नृत्य और अरूण मिश्रा का गायन होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *