
Varanasi: जलकल विभाग के परिसर में मास्टर कंट्रोल स्टेशन का निर्माण हो रहा है। इससे शहर की 17 बड़ी पानी टंकियों की निगरानी की जाएगी। वहीं दिसंबर माह से आटोमेटिक सिस्टम से घरों को पानी मिलेगा।
शहर की पानी टंकियों पर कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों को मास्टर कंट्रोल स्टेशन से जोड़ा गया है। ये कैमरे 24 घंटे एक्टिव रहेंगे। इससे किस इलाके की पानी की टंकी भरी या नहीं भरी, इसका पता आसानी से चल जाएगा। जैसी ही टंकी भर जाएगी, वैसे ही अलार्म बजेगा और उस टंकी की आपूर्ति आटोमेटिक बंद हो जाएगी।
कंट्रोल स्टेशन के जरिये पानी में क्लोरीन और पीएच लेवल की जांच भी हो सकेगी। जलकल सचिव ओपी सिंह के अनुसार जलनिगम की देखरेख में मास्टर कंट्रोल स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इससे पानी टंकियों की निगरानी की जाएगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।