गाजीपुर: थाना थाना गहमर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी चाहे जितना चालाक हो, कानून के हाथों से बच नहीं सकता। गहमर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बारा चौकी प्रभारी उ0नि0 विवेक कुमार पाठक ने बिहार बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम ने चोरी की गई 5 हार्सपॉवर की वैक्यूम मोटर पम्प (सीरियल नंबर U24J00232) के साथ एक शातिर अभियुक्त अखिलेश यादव (उम्र 19 वर्ष, ग्राम रौजा पुरैनिया, थाना कोतवाली) को गिरफ्तार किया है, वहीं एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों को मु0अ0सं0 91/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक 5 HP वैक्यूम मोटर पम्प, एक महिन्द्रा सुप्रो चारपहिया वाहन (UP61AT1968) बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी, बारा थाना गहमर मय हमराह टीम शामिल रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।