Search
Close this search box.

वाराणसी: एयरपोर्ट पर चेंकिग के दौरान यात्री के बैग से मिले सात कारतूस, मचा हड़कंप 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री के हैंड बैग से सात कारतूस बरामद किए गए। अकासा एयरलाइंस की फ्लाई क्यूपी 1634 से वाराणसी से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग से बरामद किया गया। 

सीआईएसएफ कर्मियों ने कारतूस मिलने के बाद तत्काल यात्री को हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। जांच में यात्री की पहचान फैजल फिरोज खान निवासी गाजीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पिता का बैग लेकर हैदराबाद जा रहा था और गलती से उसमें रखे कारतूस साथ ले आया।

फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फैजल के पिता पूर्व सैनिक हैं और उनके नाम पर लाइसेंसी पिस्टल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पिस्टल और कारतूस के कागजात मंगवाए। दस्तावेजों के सत्यापन और कारतूस के लाइसेंस से मेल खाने के बाद पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी की।

सुरक्षा एजेंसियों ने सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फैजल को छोड़ दिया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा सतर्कता और भी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने बैग की अच्छी तरह से जांच कर लें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें