Search
Close this search box.

गाजीपुर: अफजलपुर में जलजमाव और जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों पर जताई नाराजगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के अफजलपुर गांव में जलजमाव और जर्जर सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्षों से सड़क की स्थिति बदहाल है, लेकिन विभागीय और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण कोई समाधान नहीं हो सका।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क जंगीपुर बाजार को जोड़ने वाली एकमात्र मार्ग है। कंपोजिट विद्यालय के आसपास जलभराव और कीचड़ की वजह से स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगों तक को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना तक दूभर हो गया है, जिसके चलते कई बार उन्हें रिश्तेदारों के यहां अस्थायी रूप से भेजना पड़ता है।

ग्राम प्रधान दयाशंकर राम ने बताया कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2003-04 में पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा द्वारा लोक निर्माण विभाग से कराया गया था। करीब 900 मीटर लंबी पीच सड़क बनी थी, लेकिन उसके बाद से अब तक इस सड़क की कोई मरम्मत नहीं हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी क्रम में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव को भी मौके पर बुलाया गया और उन्हें समस्या से अवगत कराया गया।

नरेंद्र यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया है, लेकिन बरसात के कारण कार्य में विलंब हो रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों में महेंद्र राम, हरिनाथ कुशवाहा, नंदलाल कुशवाहा, बेचन राम, परमहंश राम, बृजराज राय, सिभू राय, नरेश कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें