गाजीपुर: अंधऊ क्षेत्र में हो रहे ध्वस्तीकरण अभियान के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी से मिला और उन्हें 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि रक्षा संपदा विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के मकानों को तोड़ा जा रहा है, जिससे वर्षों से बसे परिवार बेसहारा हो गए हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुड्डू ने बताया कि यह कार्रवाई मानवीय मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के घर तोड़े गए हैं, उन्हें मुआवजा, तत्काल भूमि आवंटन, आवास, शौचालय, पीएम आवास योजना का लाभ, राशन, टीनशेड, और भूमिहीनों को भूमि देने की मांग की गई है।
बसपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करे, ताकि वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर न हों।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेताओं में मंडल कोऑर्डिनेटर विनोद बगड़ी, जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष अफजल अहमद सिद्दीकी, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, सीताराम भारती, सुरेंद्र राम, रामकृत यादव, और नगर अध्यक्ष शकील खान शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।