गाजीपुर में सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में बाल्टी-डिब्बे से तेल लेने की मची होड़, देखें वीडियो

गाजीपुर: वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सोमवार कि भोर में गाजीपुर के नैसारे गांव के पास सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल सड़क किनारे मौजूद एक खाली पोखरी में जाकर भर गया। देखते ही देखते पोखरी सरसों तेल से लबालब हो गई। तेल बहने की खबर गांवों तक पहुंची तो लोग बाल्टी, डिब्बा, ड्रम लेकर मौके पर टूट पड़े। सड़क किनारे तेल बटोरने की होड़ मच गई। कुछ लोग तो अपने स्कूटर और बाइक की डिक्की तक में तेल भरते नजर आए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *