
बिजनौर: वायरल वीडियो में दुल्हा साबिर अपनी आपबीती सुना रहा हैं, जिसमें वो कहता हुआ दिख रहा है कि वो देहरादून से दुल्हन को ब्याहने बिजनौर आया था. शादी के दौरान साली ने जूता चुराई का नेग ₹50 हजार मांगा. दूल्हे ने मोलतोल के बाद सिर्फ ₹5 हजार रुपए दिए.
तभी किसी ने दूल्हे को “भिखारी” कह दिया. दूल्हे मियां नाराज हो गए. दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया, मान-मनोव्वल से बात नहीं बनी तो दुल्हन के घरवालों ने कुछ लोगों को इकठ्ठा कर बारात को बंधक बना लिया.
दूल्हे मियां के पिताजी, दादाजी, हाजी जी, भाईजान, जीजाजी सब पीटे गए, घंटों बाद पुलिस ने आकर दूल्हे मियां को खानदान समेत रिहा कराया, अब दूल्हे मियां थाने में खड़े होकर अपने ऊपर हुए जुल्म को बयान कर रहे है.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।