वाराणसी: एनडीआरएफ की तत्परता और बहादुरी से बची एक युवक की जान सावन महोत्सव के आरंभ के साथ ही काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बढ़ती भीड़ और संभावित आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में चौबीसों घंटे सतर्क निगरानी में जुटी हुई हैं।
इसी दौरान, संत रविदास घाट के पास एक बड़ा हादसा एनडीआरएफ की तत्परता और बहादुरी से टल गया। आज हुई इस घटना में प्रकाश नामक 45 वर्षीय व्यक्ति, निवासी सुंदरपुर, वाराणसी, गंगा की तेज धारा में बहने लगा। घाट पर तैनात एनडीआरएफ की वॉटर पेट्रोलिंग टीम ने स्थिति को तुरंत भांपते हुए मोटरबोट के जरिए तत्काल बचाव अभियान चलाया।
टीम ने प्रकाश को सुरक्षित रूप से बाहर निकालकर घाट पर लाया और प्राथमिक उपचार प्रदान किया। समय पर मिली सहायता से प्रकाश की जान बचाई जा सकी। यह घटना न केवल एक जीवन की रक्षा का उदाहरण है, बल्कि सेवा, मानवता और कर्तव्यनिष्ठा की भी मिसाल पेश करती है।
घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ की त्वरित और साहसिक कार्रवाई की जमकर सराहना की। 11वीं एनडीआरएफ टीम गंगा घाटों पर पूरी मुस्तैदी, अनुशासन और समर्पण के साथ तैनात है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।