
मध्य प्रदेश: MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में की गई। शराब बंदी की घोषणा पर एक अप्रैल 2025 से अमल शुरू हो जायेगा।
आज से उज्जैन ओंकारेश्वर महेश्वर मण्डलेश्वर ओरछा मैहर चित्रकूट दतिया, पन्ना मण्डला मुलताई मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर कुण्डलपुर बांदकपुर बरमानकलां बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा।
पूर्ण शराब बंदी कर दी गई
19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णत पवित्र घोषित करते हुए एक अप्रैल 2025 से पूर्ण शराब बंदी कर दी गई है। धार्मिक स्थान पर शराब बंदी का निर्णय लिया उसमें एक नगर निगम छह नगर पालिका छह नगर परिषद और छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
ऐतिहासिक कदम उठाया गया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।