वाराणसी: मंडुवाडीह थानां क्षेत्र के एपेक्स हॉस्पिटल के सामने कृष्णा टावर वाली गली में चल रहे शराब की दुकान का विरोध महिलाएं कई महीनों से कर रही थी।
इस बार नए आवंटन में नियम कानून को ताक पर रख कर कई ऐसे जगह शराब की दुकानें खुल रही है जो विभाग के लिए जी का जंजाल न बन जाये जैसे केयर हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार के सामने भेलुपर थानां क्षेत्र के नेवादा स्थित रिहाइसी बिल्डिंग के गेट के बाहर नया दुकान आज से खुल जायेगा।
जिसका विरोध होना तय माना जा रहा उसी तरह मंडुवाडीह थानां क्षेत्र के कलावती स्टील के सामने भी नया दुकान जो आज से खुलने की उमीद है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।