इंदौर: जिले इस साल दशहरा के मौके पर सोनम का पुतला अब नहीं जलाया जाएगा। सोनम की मां, संगीता रघुवंशी, ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
सोनम के परिवार की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए इंदौर हाईकोर्ट ने शूर्पणखा दहन पर रोक लगा दी। इसके चलते इंदौर में सोनम, मुस्कान सहित कुल 11 महिला अपराधियों के पुतले इस दशहरा पर नहीं जलाए जाएंगे।









