इंदौर: जिले इस साल दशहरा के मौके पर सोनम का पुतला अब नहीं जलाया जाएगा। सोनम की मां, संगीता रघुवंशी, ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
सोनम के परिवार की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए इंदौर हाईकोर्ट ने शूर्पणखा दहन पर रोक लगा दी। इसके चलते इंदौर में सोनम, मुस्कान सहित कुल 11 महिला अपराधियों के पुतले इस दशहरा पर नहीं जलाए जाएंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।