संभल: जिले के एक इंटर कॉलेज की एक टीचर पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। इस दौरान आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में आरोपी एसपी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा और कहा, “साहब, एनकाउंटर न करिए, माफ कर दीजिए।” इस पर एसपी ने जवाब दिया, “अब हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा, बेटा ऊपर वाला इंसाफ करेगा।”
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर गंभीर आरोप हैं और उसकी पहचान तुरंत ही हुई थी। यह कार्रवाई कानून और न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।









